भाजपा नेताओं के साथ महरौली के डिमोलिशन प्रभावित नागरिकों का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली के उपराज्यपाल से मिला
नई दिल्ली, 14 फरवरी: भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बैजयंत जय पांडा, दिल्ली भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा एवं सांसद श्री रमेश बिधूड़ी के साथ आज दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्देश पर महरौली में गत सप्ताह से चल रहे डिमोलिशन से प्रभावित नागरिकों के प्रतिनिधिमंडल दिल्ली के उपराज्यपाल श्री विनय कुमार सक्सेना से मिला और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत करा कर डिमोलिशन रोकने का अनुरोध किया।
भाजपा नेताओं एवं महरौली के प्रभावित नागरिकों के प्रतिनिधियों ने उपराज्यपाल महोदय को बताया कि ज्यादातर लोग वहाँ 3 से 4 दशक से बसे हैं और उनके पास मकानों के पंजीकरण तो हैं ही साथ ही उनको खरीदने के लिये उन्हे बैंक ऋण भी मिले हैं। उन्होंने उपराज्यपाल महोदय को बताया कि दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग की लापरवाही के चलते बने गलत नक्शों के कारण आज उनके घरों पर संकट मंडरा रहा है। अतः उपराज्यपाल महोदय उन्हें राहत दें।
लगभग एक घंटे चली बैठक के बाद उपराज्यपाल महोदय ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वह किसी भी अधिकृत घर को टूटने नहीं देंगे और वह यह सुनिश्चित करेंगे कि बिना प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी किये कोई कार्रवाई ना हो। साथ ही उन्होंने मकानों पर तोड़फोड़ की कार्रवाई तुरंत रुकवाने का भी आश्वासन दिया। बैठक के बाद उपराज्यपाल निवास के बाहर श्री बैजयंत जय पांडा, श्री वीरेन्द्र सचदेवा एवं श्री रमेश बिधूड़ी ने पत्रकारों को सम्बोधित किया।
श्री बैजयंत जय पांडा कहा कि उपराज्यपाल महोदय ने तुरंत प्रभाव से डिमोलिशन रुकवाने का आश्वासन देकर बड़ी राहत दी है और यह खेद पूर्ण है कि दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग की लापरवाही के चलते कई घर टूटे हैं।